राजस्थान के धौलपुर जिले में नाबालिंग छात्रा ने जिस्मफरोशी के लिए दबाव डालने पर मां को करवाया जेल

Four-year-old girl raped in Rajasthan's Alwar district, accused in police custody

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक नाबालिंग छात्रा ने जिस्मफरोशी के लिए दबाव डालने पर माँ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा जेल में डलवाने का मामला प्रकाश में आया हैं।पीड़िता ने शिकायत पत्र में बताया कि मेरी माँ मुंबई में रहती हैं और मैं अपने नाना-नानी के यहा रहकर कक्षा आठ में पढ़ाई लिखाई करती हुं मेरे पढ़ाई लिखाई का सारा खर्ज मेरे नानी ही वहन करते हैं।लाँकडाउन के चलते मुंबई में काम धंधा ठप होने के कारण माँ धौलपुर आ गयी। यहा आने के बाद वह मेरे को मुंबई ले जाना चाहती हैं।मेरी माँ मुबई में वेश्यावृती का धंधा करती हैं और वह वहा पर लेजाकर मेरे से जिस्मफरोशी का काम करवाना चाहती हैं।

और पढ़े:राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में प्रेमी पति ने चरित्र पर शक के आधार पर महिला की, दोस्तों के साथ मिलकर किया हत्या

बताया जा रहा हैं कि पीड़िता की मां की तरफ से नाना-नानी एवं नाबालिग पर दबाव बना रही हैं कि वह किसी ना किसी तरह से वह मुंबई चले। वहा पर पहले से ही पीड़ता की मां ने लड़की की अस्मत का सौदा कर चुकी थी।जब नाबालिंग छात्रा को इस बात की खबर लगी तो वह धौलपुर एसपी कार्यालय पहुंच कर माँ के खिलाफ परिवाद पेश कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़े:अलवर जिले के थानागाजी में नीजि स्कूल के 10 शिक्षकों ने नाबालिंग छात्रा से किया गैंगरेप

पॉक्साे कोर्ट ने जेल भेज
एसपी ने बताया कि पीड़ित नाबालिग की शिकायत पर आरोपी मां के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। राजाखेड़ा थाना पुलिस ने पीड़ित नाबालिग की मां को गिरफ्तार कर गुरुवार शाम को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply