भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 85,362 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,089 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही शनिवार को देश में इस जानलेवा वायरस से संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 59,03,932 हो गया.
और पढ़ेःजयपुर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर के 48 थानों क्षेत्रों में लगा आंशिक कर्फ्यू
जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल मामलों में से 9,60,969 केस एक्टिव हैं. वहीं 48,49,584 मरीजों को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि 93,379 लोगों का मौत संक्रमण से हो चुकी हैं। देश कोरोना रिकवरी रेट 81.74 प्रतिशत है और मृत्यु दर घटकर 1.59 प्रतिशत के आस-पास पर बनी हुई हैं।
देश में कोरोना से सार्वधिक प्रभावित राज्य
देश में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित राज्य महाराष्ट्र उसके बाद तमिलनाडु और उसके बाद कर्नाटक की बारी हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़े बताते हैं कि देश में शुक्रवार को एक दिन में 14,41,535 सैंपल का टेस्ट किया गया. देश में अब तक 7,02,69,975 सैंपल की जांच हो चुकी है.
यह भी पढ़ेःचीन ने स्वीकारा,गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़फ में उसके 5 सैनिक मारे गये
कोरोना संकट की गंभीरता को इससे समझा जा सकता है कि संक्रमितों के मामले में भारत सिर्फ अमेरिका से पीछे है. अमेरिका में 70,32,524 मामले सामने आए हैं और 2,03,657 मरीजों की मौत हो चुकी है. शनिवार की सुबह तक दुनियाभर में कोरोना के कुल केसों की तादाद 3,24,71,119 रही जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,87,593 हो गई.