भारत-चीनी सेना विवादित जगह से 1.5 किमी हटी पीछ,शांति की दिशा में चीन की पहली कदम

भारत के चौतरफा दबाव के आगे झुकते हुए चीन के रुख में कुछ नरमी आने से लद्दाख सीमा पर भारत-चीन के बीच चल रहा सीमा विवाद में कुछ शांति आने के आसार बनने लग गये हैं।30 जून को दोनों के देशोें के कमांडर स्तर के अधिकारियों के बीच बनी सहमति के अनुसार दोनों देश की सेना विवादित जगहों से 1.5 किमी पीछे हटने पर सहमत हो गये हैं।चीन की तरफ से शांति की दिशा में उठाया गया यह पहला कदम हैं।

और पढ़े:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह दौरें को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान,कहा कोई पक्ष महौल न करें खराब

बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिक आपस में भिड़ गये थे जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गये थे जबकि चीनी सेना के भी 40 जवान इस संघर्ष में मार गिराये गये थे।सैनिक सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा हैं कि चीनी सैनिक डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया के तहत करीब 1.5 किमी पीछे हट गए हैं। हालांकि इस पर अभी सेना का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़े:फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने शहीद 20 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए राजनाथ सिंह को लिखा पत्र कि फ्रांस इस मुश्किल घड़ी में साथ


दोनों देशों के सैनिक पीछे हटे

ईस्टर्न लद्दाख में गलवान एरिया में एलएसी के पास भारत और चीन के सैनिक कुछ पीछे हटे हैं। सूत्रों के मुताबिक 30 जून को हुई कोर कमांडर स्तर की मीटिंग में बनी सहमति के आधार पर गलवान एरिया में डिसइंगेजमेंट यानी सैनिकों का पीछे हटना शुरू हुआ। गलवान एरिया में पट्रोलिंग पॉइंट 14 यानी पीपी-14 के पास से यह मूवमेंट हुई है। यह वही एरिया है जहां पर 15 जून की रात को दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। यहां पर चीनी सैनिक भारत की परसेप्शन लाइन से आगे आ गए थे। अब चीनी सैनिक करीब 1.5 किलोमीटर पीछे हुए हैं। इसी तरह भारतीय सैनिक भी पीछे हटे हैं।