जयपुरःनाबालिग किशोरी से दुष्कर्म,आरोपित टीचर गिरफ्तार

जयपुर गलतागेट थाने इलाके में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुछताछ केआधार पर दुष्कर्म के आरोपी मार्शल आर्ट टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

और पढ़ेःजयपुर के मालवीय नगर में किशोली से सामूहिक दुष्कर्म,आरोपी फरार

एसीपी (रामगंज) सुरेश चन्द जागीड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार (19) जनकपुर नेपाल हाल बासबदनपुरा गलतागेट का रहने वाला है। 23 सितम्बर को गलतागेट निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी इलाके में स्थित मार्शल आर्ट क्लास लगाने वाले अमित कुमार के पास मार्शल आर्ट सीखने जाती थी।

यह भी पढ़ेःजयपुरःकाँलेज से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा पर चाकू से हमला,फिर गोली मारा कर हत्या

करीब 7 माह पूर्व आरोपित टीचर अमित कुमार ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बार-बार परेशान करने पर पीडि़ता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपित मार्शल आर्ट टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने प्रकरण में शुक्रवार दोपहर आरोपित अमित कुमार को गिरफ्तार किया है।