मालवीय नगर इलाके में एक किशोरी से परिचित युवक के दुष्कर्म करने और दोस्तों से भी गलत काम करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
और पढ़ेःराजस्थान के अलवर जिले में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म,पुलिस की पकड़ में आरोपी
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-3 मालवीय नगर निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसकी नाबालिक बेटी के साथ परिचित युवक नितिन ने दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसकी बेटी को नशीला पदार्थ खिला दिया। अचेतावस्था में आरोपित नितिन ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बदनाम करने की कही।
यह भी पढ़ेंःजयपुर में महिला से दुष्कर्म,अश्लील वीडियो बनाकर दी वायरल की धमकी
सार्वजनिक करने की धमकी देकर दोस्तों के साथ भी गलत काम करने का दबाव बनाने लगा। परेशान होकर पीडि़ता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। गुस्साएं परिजनों ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। मामले की जांच एसीपी मालवीय नगर महेन्द्र शर्मा कर रहे है।