दिल्ली दंगों में आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन की भूमिका संदिग्ध मानी गई है। उस पर और उनके समर्थकों पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप लगे हैं। वो पुलिस से बच रहा हैं। एक रिश्तेदार के घर से ताहिर हुसैन ने विडियो जारी कर अपने को पाक-साफ बताया है। कौन हैं ये ताहिर हुसैन? ताहिर दिल्ली की राजनीति का चर्चित चेहरा नहीं हैंबल्कि पूर्वोत्तर दिल्ली में शाहदरा, नेहरू नगर, चांदबाग के इलाके में ताहिर का रसूख है। मुसलमानों के बीच इनकी पैठ है
चुनाव आयोग को ताहिर हुसैन ने जो जानकारी दी है, उसके आधार पर उनके बारे में कुछ जानकारी मिलती है। 2017 में वो निर्वाचन क्षेत्र 059-E-Nehru Vihar ( East Delhi) से आप के टिकट पर पार्षद बना उसके घर का पता नेहरू विहार, करावल नगर लिखा हुआ है। पेशे से बिजनसमैन मोहम्मद ताहिर हुसैन ने लगभग 18 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। हालांकि आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। ताहिर ने इससे पहले कोई चुनाव नहीं लड़ा। वो आठवीं पास हैं और नैशनल ओपन स्कूल से दसवीं की पढ़ाई से किया हैं। ये जानकारी 2017 में दी गई है, लिहाजा दसवीं की पढ़ाई पूरी हो गई होगी।
क्या कहना है ताहिर हुसैन ने:
ताहिर ने अपनी तरफ से एक विडियो जारी कर कहा है कि दंगा भड़काने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। वो कहता हैं, ‘बहुत सारी भीड़ जबर्दस्ती मेरा गेट तोड़ अंदर आना चाहती थी। मैंने पुलिस बुलाई। वो आए। हमारे मकान की तलाशी ली गई। जब कोई दंगाई नहीं दिखा तो मैं पुलिस के सहयोग से जान बचाकर बाहर निकला। पुलिसवालों की निगरानी एक दिन रही उसके बाद पुलिस चली गई। मैं एक सच्चा, अच्छा भारतीय मुसलमान हूं, मैं आगे भी हिंदू-मुसलमान भाईचारे के लिए काम करता रहूंगा। मैं खुद जान बचाकर परिवार के साथ एक रिश्तेदार के पास हूं। मैं बच्चे की सौगंध खाकर कहता हूं कि इन सबसे मेरा कोई लेना-देना नहीं हैं। मैं इस तरह की घटिया राजनीति नहीं कर सकता।’
और पढ़े:कटिहार जिले में युवक ने कर्ज के चलते पुत्र,पत्नि के साथ किया खुदकुशी
अंकित शर्मा के भाई ने लगाया ताहिर पर हत्या करने का आरोप:
अंकित शर्मा के भाई ने एक चैनल से कहा, ‘ये सीएए – एनआरसी के नाम पर जो लोगों को मार रहे हैं, उसे बंद करें। मेरा घर तो बर्बाद हो गया। अंकित के भाई का कहना हैं कि अंकित ड्यूटी से आ रहे थे कि ताहिर के हुसैन के दंगाई उन्हें साढ़े चार बजे उन्हें गली के बाहर ले गए। खींच कर ले गए। निगम पार्षद के लोग उसे मकान में लेकर गए। चार को लेकर गए। तीन की बॉडी मिल चुकी है। एक की नहीं मिली है।’
कई विडियो ऐसे आए हैं जिनमें आप पार्षद ताहिर हुसैन रॉड के साथ छत पर दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ कुछ समर्थक भी हैं। पीछे हिंसी की तस्वीर नजर आ रही है। कहीं से धुंआ उठता हुआ दिखाई दे रहा है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी ट्वीट करते हुए ताहिर को तुरंत अरेस्ट करने की मांग की है।
यह भी पढ़े:झारखंड में बिहारियों को आरक्षंण नहीं:हाई कोर्ट
ताहिर हुसैन के बारे में क्या कहा आम आदमी पार्टी ने:
आम आदमी पार्टी ने मोहम्मद ताहिर हुैसन का बचाव किया है। ताहिर के एक विडियो को दिखाते हुए आप समर्थक ने दावा किया है कि वो खुद दंगे के शिकार हुए। हालांकि कई और विडियो में वो समर्थकों के साथ एक छत पर दिखाई दे रहे हैं और उनके हाथ में रॉड है