शरीर को चार चांद बनाता हैं गेंदा,जानिए इसके फायदे

केलैन्डयुला जिसे मेरीगोल्ड और हिंदी में गेंदा कहा जाता है वो एक खूबसूरत पौधा होता है। गेंदे के फूल तो आप सबने देखे होगें। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये ही गेंदा यानि केलैन्डयुला सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकता है? गेंदे की कई प्रजातियां पाई जाती है और इसका इस्तेमाल एक हर्ब यानि की जड़ी-बूंटी की तरह किया जाता है। गेंदे में क्या कुछ गुण होते हैं और ये कैसे शरीर के लिए फायदेमंद होता है, आइए हम आपको बताते हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply