राजस्थान के भरतपुर जिले से सांसद रंजीता कोली के पति पर कस्बे की एक युवती ने घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को बयाना थाना में मामला दर्ज कराया हैं और कहा की सांसद पति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।पीड़ित युवकी की उम्र 25 वर्ष हैं और वह पठानपाड़ा मोहल्ले की रहने वाली हैं।
युवती ने भरतपुर सांसद रंंजीता कोली के पति ओमी उर्फ होम चंद कोली पर यह आरोप लगाया कि 11अगस्त की रात को सांसद पति नशे की हालत में घर में घुसकर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। । बयाना थाने में इस बाबत एफआईआर दर्ज कराई गया है। इसके बाद बयाना पुलिस ने सांसद के पति के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सांसद की धमकी- मामला दर्ज नहीं कराना
पीड़ित युवती के अनुसार जब हमने उसकी पत्नी सांसद रंजीता कोली से इस बारे में फोन पर बताया तो उन्होंने कहा कि ‘मैं अभी जिले से बाहर हूँ और जल्दी आ जाउंगी लेकिन तब तक इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज मत करना।’ लेकिन इस बातचीत के बाद सांसद के परिवार से पीड़िता और उसके परिजनों को धमकियां मिलनी शुरू हो गई। पीड़िता के अनुसार आरोपी पहले भी एक बार उसके साथ ऐसी हकरत कर चुका है।