सांसद पति ने घर में घुसकर युवती से किया छेड़छाड़,मामला दर्ज

MP husband tampered with the woman after entering the house, case registered

राजस्थान के भरतपुर जिले से सांसद रंजीता कोली के पति पर कस्बे की एक युवती ने घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को बयाना थाना में मामला दर्ज कराया हैं और कहा की सांसद पति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।पीड़ित युवकी की उम्र 25 वर्ष हैं और वह पठानपाड़ा मोहल्ले की रहने वाली हैं।

युवती ने भरतपुर सांसद रंंजीता कोली के पति ओमी उर्फ होम चंद कोली पर यह आरोप लगाया कि 11अगस्त की रात को सांसद पति नशे की हालत में घर में घुसकर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। । बयाना थाने में इस बाबत एफआईआर दर्ज कराई गया है। इसके बाद बयाना पुलिस ने सांसद के पति के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ेःराजस्थान के करौली जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव कमरें में मिलने से फैली सनसनी,आत्म हत्या की आशंका

सांसद की धमकी- मामला दर्ज नहीं कराना
पीड़ित युवती के अनुसार जब हमने उसकी पत्नी सांसद रंजीता कोली से इस बारे में फोन पर बताया तो उन्होंने कहा कि ‘मैं अभी जिले से बाहर हूँ और जल्दी आ जाउंगी लेकिन तब तक इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज मत करना।’ लेकिन इस बातचीत के बाद सांसद के परिवार से पीड़िता और उसके परिजनों को धमकियां मिलनी शुरू हो गई। पीड़िता के अनुसार आरोपी पहले भी एक बार उसके साथ ऐसी हकरत कर चुका है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply