मौसम विभाग ने दक्षिण राजस्थान में भारी से भारी बरसात होने की दी चेतानवनी

Chance of heavy rain in eastern and western Rajasthan, meteorological department issued an alert

राजस्थान में बरसात का दौर जारी हैं लेकिन अच्छी बारीश की अभी भी इंतजार हैं क्योंकि राज्य के 82 बांध और तालाब अभी सुखे पड़े हुए हैं।मौसम विभाग हर रोज भारी बरसता की चेतावनी जारी करता हैं लेकिन होता कुछ भी नहीं केवल बुंदा बुंदी होकर रह जाता हैं।आज फिर मौसम विभाग ने दक्षिण राजस्थान में मुसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 22 अगस्त को 3 जिलो भारी बरसात हो सकती हैं इस के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं। ये जिले हैं बांसवाड़ा, डूंगरपुर और चित्तौडगढ़ शामिल है. राजस्थान के इन जिलों में अमूमन अच्छी बारिश  दर्ज की जाती है. जारी अलर्ट के अनुसार, इन जिलों में 22 अगस्त को 115 मिलीमीटर से लेकर 204 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना हैं।

और पढ़ेःमौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी

पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय,23 अगस्त तक बारिस के आसार

प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम सक्रिय हो गया हैं जिसके के कारण मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त किया हैं।मौसम विभाग ने आज दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के 12 जिलों के लिए आँरेंज तो पश्चिमी भाग के चार जिलों में येलो अलर्ट जारी रखा हैं।मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में कुछ एक स्थानों पर भारी से भारी बारिश भी हो सकती है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को देखते हुये आपदा प्रबंधन की टीमों को भी सतर्क किया जा चुका है. विभिन्न जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया जा चुका है.

About The Author

Related posts