*MSU द्वारा लगातार 11वे दिन मेडिकल कैम्प , जागरूकता अभियान एवं राहत सामाग्री वितरण जारी*

मिथिला स्टूडेंट यूनियन मिथिला के छात्र व क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध एक मात्र गैर-राजनीतिक छात्र संगठन है । मुज्जफरपुर में जिस प्रकार AES(चमकी बीमारी) व लू जैसे त्रासदी बीमारी से 300+ बच्चों की मृत्यु हुई जिसका मुख्य जिम्मेदार केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य प्रबंधन – मंत्रालय एवम विभाग है । नौनिहालों की मौत का मुख्य वजह दवाई की कमी-कर्मचारियों की कमी एवम मूलभूत सुविधाओं का अभाव है , पीड़ित परिवार स्वच्छ पानी पीने तक को मोहताज है और नाकाम सरकार चिर निंद्रा में आराम कर रही है ।

समाज के अंतिम पंक्ति के वंचित गरीब के बच्चे-बच्चियों के इस आपातकाल समय मे MSU सहारा बना है और #SAVECHILDMUZ मुहिम सोसल कैम्पेनिग कर मूलभूत सुविधाओं की सामाग्री जुटा (जैसे दवाई – पीने का स्वच्छ पानी – सत्तू- ORS – गुलकोज – थरमामीटर – अन्य पेय पदार्थ ) कर लगातार आज चौथे दिन उसे पीड़ित क्षेत्रो यानि मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न प्रखंड , समस्तीपुर के रोसड़ा प्रखंड में मेडिकल व राहत सामाग्री कैम्प चला रही है ।

आज दिनांक : 25 -06-2019 को मुसहरी प्रखंड, कांटी प्रखंड और मुसहरी प्रखण्ड के हर पंचायत में मेडिकल कैम्प व राहत सामाग्री वितरण संग चमकी बुखाड़ से जागरूकता का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा ।

बिहार प्रभारी प्रियरंजन पांडेय ने कहा कि :केंद्र सरकार व राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय इस आपातकाल स्थिति में मूर्धन्य बने हुए है , इस विकट – विषम परिस्थितियों में इनकी गहरी निंद्रा व निककमेपन नौनिहालों को काल के मुंह मे धकेलने का प्रयास कर रही है । MSU समाजिक सरोकार के आधार पर पूर्ण रूप से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है हम पूर्णतः प्रयासरत है जहाँ तक जैसे सम्भव हो यूनियन नौनिहालों के हर सम्भव प्रयास करेंगी ।

इस पूरे रिलीफ सेंटर, ORS और ग्लूकोज़ वितरण संग चमकी बुखाड़ के संदर्भ में जागरूकता अभियान का संचालन बिहार प्रदेश विश्विद्यालय प्रभारी दाऊद इब्राहिम कर रहे है। दाऊद इब्राहिम ने कहा कि जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने हमें 3 सबसे ज्यादा प्रखण्ड में सहयोग करने का आग्रह किया था, जिसे हमने सफलतापूर्वक पूरा किया। अब सम्भवतः कल जिलाधिकारी से फिर मुलाकात होगी एमएसयू के प्रतिनिधिमंडल की।
मेडिकल टीम में आई टी एम हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर, ग्लोकल हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर, व लखनऊ और कानपुर से आई टीम मदद कर रही है वहीं राहत कैम्प में राष्ट्रीय संगठन मंत्री राघवेंद्र रमण , अभिषेक कुमार झा , अभिषेक कुमार , अभिजीत,पारस , रौशन झा, नीतीश सिंह, अंकित झा एवं करीब 4 दर्जन से ऊपर यूनियन के साथ सक्रिय भूमिका में साथ निभा रहे है ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply