पेट्रोल पंप के चार शातिर लूटरें मुजफ्फरपुर पुलिस की गिरफ्त में

मुजफ्फरपुर जिले के सरैया एवं पारु थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूटने वाले चार शातिल लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिय़ा हैं। पुलिस एक गुप्त सूचना के तहत कार्यवाही करते हुए लूटेरों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ हथियार एवंं कारतुस सहित मोटरसाईकिल बरामद किया हैं। पकड़े गये लूटेरों से पुलिस हिरासत में लेकर गहन पुछताछ कर रहीं हैं।और पढ़े:मुजफ्फरपुर जिले में युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया

बचाया जाता हैं कि मुजफ्फरपुर जिले के सरैया एव पारु थाना क्षेत्र के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एक गुप्त सूचना  मिली कि कुढनी व सरैया के अलावा वैशाली पेट्रोल पंप लूट के में शामिल चार बदमाश पारु के कमलपुरा नहर पुल के पास कुछ योजना बना रहें हैं। इस गुप्त सूचना के तहत विशेष पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कि गई जिसमें पेट्रोल पंप लुट के चार शातिर बदमाशों को  धर दबोचा गया।उनके पास से चार लोडेड देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तीन सेलफोन और एक यामाहा एसजेड बाइक जब्त की गई है। पकड़े गये चार शातिल बदमाशों के बारे मे् जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुजफ्फरपुर एवं वैशाली में दर्जनों कांड में अपराधी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।।ये भी पढ़े:युवक की मौत, पत्नि संदेह के घेरे में

बदमाशों ने स्वीकार किया कि इनके गिरोह ने पारू, सरैया, भगवानपुर एवं कुढऩी थानाक्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। मुजफ्फरपुर पुलिस. कुढऩी और सरैया के अलावा वैशाली के भी एक पेट्रोल पंप लूट की घटना का पर्दाफाश कर लिया है। इस अभियान में सरैया पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार शर्मा, पारु थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी, सरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान शामिल थे।

 

 

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply