मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए विवाहिता को किया प्रताड़ित ,घर से बाहर निकाला

यह घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर के सरस्वती नगर मुल्ले की है जहां एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दो लाख और कार दहेज में ना मिलने के कारण प्रताड़ित किया और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। उसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को बुलाया इसके बाद उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

मुजफ्फरपुर में कोचिंग संस्थान से हथियार के बल पर छात्र को अगवा कर पीटा

पीड़िता के परिजनों में थाने में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस ने महिला का बयान दर्ज करवाया है। महिला का कहना है कि उसकी शादी 11 जुलाई 2013 को हुई थी उसके बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। 3 साल से परिजन पति के व्यवसाय के लिए दो लाख रुपए और कार की मांग कर रहे थे।

बिहार के वैशाली में तलाक के कागज पर साइन नहीं करने पर पति ने पत्नी और बच्चों को बनाया बंधक

जब पीड़ित महिला ने अपने घर वालों से दो लाख रुपए और कार मांगने से इनकार किया तो उसके ससुराल वालों ने उसे पीटा और घर से निकाल दिया। उसने कभी भी दहेज को लेकर इंकार किया तब तक उसके घर वालों ने उसके साथ मारपीट की और गर्म सलाखों से भी दागा।

पटना में कर्ज़ के पैसे नहीं चुकाने के कारण हुई फुटपाथ पर कपड़ा दुकान लगाने वाले युवक की हत्या

पुलिस को दिए बयान के बाद पीड़ित महिला ने अपने पति सास और ननद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply