कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण परीक्षार्ती और उनके अभिभावकों में डर बैठ गया हैं इस लिए घर से बाहर जाने और परिक्षा देने से हिचकने लगे हैं।उनकी इस मनोभावना को देखते हुए मानव विकास मंत्रालय ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE जो जुलाई में होने वाली थी उसको स्थगित कर नयी तारिखों का ऐलान करते हुए सितंबर में पुन:परीक्षा कराने की समय सारणी जारी किया हैं। JEE Main की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर को और JEE (एडवांस) 27 सितंबर व NEET 2020 की परीक्षाएं 13 सितंबर को आयोजित की जाएंगी.
और पढ़े:राजस्थान में घटा कोरोना रिकवरी रेट,9 दिन में 69 मौत के साथ कुल मरीज 13,338
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को लेकर दी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और हमने जेईई और नीट की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है. जेईई-मेंस की परीक्षा एक से छह सितंबर तक होगी, जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
मानव विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने इन परिक्षाओं को लेकर आये छात्रों और उनके अभिभावको के अपील पर एक पैनल का गठन किया।इस पैनल में एनटीए के डीजी और दूसरे विशेषज्ञ शामिल किये गये और पैनल से कहा गया है कि वह परीक्षा को लेकर वर्तमान स्थिति को देखते हुए समीक्षा करें और अपने सुझाव एचआरडी मंत्रालय को आज जमा करा दें।