घर में सो रहें नव दम्पत्ति की गला काटकर हत्या

के सुगौली थानाक्षेत्र के छपरा बहास गांव में कुछ बदमाशों ने रात को सो रहे नव दम्पत्ति की तेज धारधार हथियारों से गला काट कर हत्या कर दिय़ा।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे्ं लेकर जाच पड़ता करने के बाद शव का पोस्टमार्ट कराने के लिय़े नजदीकी सदर अस्पताल भेज दिया।मामला दर्ज कर घटना की जांच किया जा रहा हैं।अभी तक इस संबंध में  किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।

और पढे़:समौसा खाने गये युवक को चाकु मार कर हत्या

बताया जा रहा हैं कि मंगलवार की सुबह बहास टोला में एक नव दम्पत्ति अपने घर में सो रहे थे। उसी समय रात को कुछ बदमाशो ने घर में घुस कर दम्पत्ति की हत्या कर फरार हो गये। सुबह जब परिजनों उन दोनों को जगाने गये तो देखा कि किसी ने उन दोनों की गला काट कर हत्या कर दिया हैं।इस घटना की खबर आग कि तरह फैल ग आप पास के लोग इकठ्ठा हो गये। शव को देखकर परिजनों का बुरा हाल था।इस घटना से पुरे गांव में सन्नाटा पसर गया।मृतक नव दम्पत्ति की पहचान टोला निवासी नथुनी मियां का 23 वर्षीय पुत्र तबरेज आलम और उसकी 21 वर्षीय पत्नबधु हसबुन नेशा अपने पैतृक आवास में सो रहे थे।इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।घटना की सूचना मिलते ही सुगौली थाना के थानाध्यक्ष रोहित पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर छान बीन करने लगे। उन्होने बताया कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।बताया जाता हैं कि तबरेज का एक वर्ष पूर्व ही निकाह हुआ था और हसबुन गर्भवती थी। ग्रामिणों का कहना है कि उन दोनो का गांव के किसी से कोई झगड़ा भी नहीं था। दोनों का सभी लोगों से मिलनसार व्यहार था।
गांव के मुखिया का कहना हैं कि बदमाश आये दिन इस तरह की घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं लेकिन इस संबंध में पुलिस और प्रसाशन अभी तक सुस्त रवाया अपनाई हुई हैं।कई बार इस तरह की घटना होने से आम लोगों भय बना रहता हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply