के सुगौली थानाक्षेत्र के छपरा बहास गांव में कुछ बदमाशों ने रात को सो रहे नव दम्पत्ति की तेज धारधार हथियारों से गला काट कर हत्या कर दिय़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे्ं लेकर जाच पड़ता करने के बाद शव का पोस्टमार्ट कराने के लिय़े नजदीकी सदर अस्पताल भेज दिया।मामला दर्ज कर घटना की जांच किया जा रहा हैं।अभी तक इस संबंध में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।
और पढे़:समौसा खाने गये युवक को चाकु मार कर हत्या