कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के शीर्ष वैज्ञानिक अगले एक महीने को काफी अहम मान रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के प्रमुख डॉ बलराम भार्गव के अनुसार अगले 30 में यह तय होगा कि देश में कोरोना का असर कितना होगा। वैसे तो डॉ. भार्गव कोरोना के दूसरे स्तर (Level 2) से तीसरे स्तर (Level 3) तक पहुंचने यानी वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को निश्चित मान रहे हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहते हैं कि अगले 30 दिन में ही तय होगा कि कोरोना के खिलाफ हमारी जंग कितनी सटीक है।
और पढ़े:दिल्ली में Coronavirus ने ली 68 वर्षीय महिला की जान,देश में ये दुसरी मौत
वायरस के फैलने में विभिन्न स्टेज का जिक्र करते हुए डॉ. भार्गव बताते हैं कि पहले स्टेज में यह विदेश से देश के भीतर आता है। जो कोरोना के मामले में 30 जनवरी को केरल में चीन से आए तीन मरीजों के साथ शुरू हुआ। वायरस के फैलने का बाद दूसरा स्टेज तब आता है, जब विदेश से आए कोरोना वायरस ग्रसित व्यक्ति से देश के भीतर दूसरे व्यक्तियों को इसका संक्रमण होने लगता है। यह संक्रमण ग्रसित व्यक्ति के नजदीकी संपर्क आने वाले तक सीमित रहता है।