23 घंटे बाद नदी में डूबे हुए दो बच्चों की मिली लाश।
मालीघाट के यश कुमार और अभिनव कुमार की लाश लकड़ी धाई घाट के पास मिली। शुक्रवार की सुबह में यश कुमार की लाश कोठिया के पास मिली है और अभिनव कुमार की लाश पुल के समीप मिली।नरेंद्र मोदी ने मरने वाले के परिवार को मुआवजा देने का वादा किया है।यश कुमार के पिता पूंकु कुमार और अभिनव कुमार के पिता जो कि रघुनाथ शाह है उन लोगों को चार चार लाख देने का वादा किया है।मोदी ने चेक भी दिया है ।9:30 बजे शिवा गंडक के लोगों ने यश की लाश वहा पाई।और उसके समिति दूर कुटिया के पास अभिनव की आश पाई। लकड़ी ढाई से सिकंदरपुर दोनो लाश को लाया गया।पुलिस जब वहां आई तो दोनों बच्चों की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। लोगो से ये पता चला है कि गुरुवार को 5 बच्चे नहाने के लिए बूढ़ी गंडक के पास गए थे।पर 3 बच्चे तो अपनी जान बचाकर वहां से निकल गए पर वह दोनो वही पे मर गए।ये सब होने के बाद जब वहां पर लाश आई तो मालीघाट मोहल्ले में बहुत भयानक भीड़ लग गई ।वहां अफरा-तफरी मच गई ,और दोनों बच्चों के परिवार वालों को यह बताया गया तो वह लोग बहुत रोने लगे, पागल से हो गए।लोगों ने यह भी बताया है कि, उस नदी में जो जाता है वह वापस नहीं आ पाते पर शुक्र भगवान का है कि वह 3 बच्चे वापस आ गए पर दुख भी है कि वह दोनों बच्चों न अपनी जाने गवादी।