लद्दाख में जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने चीन को दिया कड़ा संदेश,विस्तार नहीं विकासवाद का समय

PM Modi gives a strong message to China while addressing the soldiers in Ladakh, not the time of development, but expansion

लद्दाख बाँर्डर पर भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद में शहीद हुए 20 जवानों को श्रदांजलि देने और जवानों का होशला अफजाई करने के लिए लद्दाख पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र ने चीन पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि विस्तार का नहीं विकास का युग हैं विकास के लिए अवसर भी हैं और विकास के लिए चारों तरफ संभावनाएं मौजूद हैं।प्राचीन शताब्दी में विस्तार वादी नितियों ने मानव जाति के लिए खतरा पैदा किया हैं यदि किसी पर विस्तारवाद की जिद्द सवार हो जाये तो वह विश्वशांति के लिए खतरा बन जायेगा। वही जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों की बहादुरी इन पहाडि़यों से भी ऊंची हैं और आप लोगों की बहादुरी पूरी दुनिया ने देखा हैं।

और पढ़े:चीन के वरिष्ट जनरल ने दी थी भारतीय सैनिकों पर हमले का आदेश:अमेरिकी खुफिया एजेंसी का दावा

दुश्मनों ने देखा आपका जोश और गुस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि उनकी भुजाएं चट्टान जैसी हैं। इसके बाद पीएम मोदी बोले कि दुश्मनों ने जवानों का जोश और गुस्सा देख लिया है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply