राफेल विमानों की खरीदारी को लेकर पिछले साल कई आरोप प्रत्यारोप देखने को मिले।राफले विमानों की खरीद को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर विचोलियों के माध्यम से पैसे लेने का आरोप लगया थे जिसके चलते कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखी जबानी जंग चली और एक -दुसरे पर कई संगीन आरोप लगाये गये। इन आरोपो- प्रत्यारोपो के बीच आज बुधवार को फ्रांस से पांच राफेल विमान हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर सफल लैंडिंग किया।इन विमानों के लैंडिंग करने के कुछ समय पश्चायत बाटर सैल्यूट कर भारत आने पर स्वागत किया गया।इन पांचों लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये यूएई पहुंचे. और बुधवार सुबह इन्होंने वहां से उड़ान भरी, दोपहर को सभी विमान अंबाला एयरबेस पर पहुंचे.
वायुसेना प्रमुख ने राफेल पायलटों को दी बधाई
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया भी इस दौरान अंबाला में मौजूद रहे, राफेल विमान को भारत लाने वाले सभी पायलटों से वायुसेना प्रमुख ने मुलाकात की और उन्हें बधाई दी.
यह भी पढ़े:शोध रिव्यू में पाया गया कि धुम्रपान करने वालों में कोविड-19 का खतरा सबसे ज्यादा: WHO
प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री ने भी दिया बधाई संदेश
फ्रांस से भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री ने राफेल विमानों के पायलटों को बधाई संदेश दिया हैं। राजनाथ सिंह ने लिखा कि वायुसेना में राफेल विमान का शामिल होना, एक क्रांतिकारी बदलाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में इस सौदे को किया गया, जो वायुसेना की शक्तियों को बढ़ाएगा.