कोरोना महामारी की वजह से सभी प्रतियोगि परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी।लेकिन अनलाँक -1 खुलने के बाद अब राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कामकाज शुरु कर दिया हैं।आयोग ने बेरोजगारों को बड़ी राहत देते हुए लंबित 9 परीक्षाओं के लिए लिखित परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी है. इसके साथ ही आधा दर्जन परीक्षाओं के साक्षात्कार जल्द ही आयोजित करने को कहा है. इनमें से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2016 के साक्षात्कार की तो तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है.
और पढ़े:राजस्थान में घटा कोरोना रिकवरी रेट,9 दिन में 69 मौत के साथ कुल मरीज 13,338
आयोग सचिव आशीष गुप्ता के मुताबिक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियो को कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने की हिदायत दी गई है. हालांकि आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम में यह भी कहा गया है कि कोरोना के चलते भविष्य में अगर हालात विपरीत हो जाते हैं तो आयोग लिखित परीक्षा औरसाक्षात्कार कार्यक्रम में बदलाव कर सकता है।
आयोग ने इन 9 प्रतियोगी परीक्षाओं की लिखित परीक्षा की तारीख जारी की है
1- वेटनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा-2019- 2 अगस्त 2020
2- लाइब्रेरियन ग्रेड सैकेंड भर्ती परीक्षा- 2 अगस्त 2020
3- स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018- 4 से 7 अगस्त 2020
4- असिस्टेंट मेडिकल प्रोफेसर परीक्षा – 11 अगस्त 2020
5- असिस्टेंट मेडिकल प्रोफेसर सुपर स्पेशयलिटी परीक्षा – 13 व 14 अगस्त 2020
6- इवेल्यूएशन अफसर लिखित परीक्षा – 23 अगस्त 2020
7- डिप्टी कमांडेंट गृह विभाग परीक्षा- 23 अगस्त 2020
8- सीनियर डेमोन्सट्रटर परीक्षा- 13 से 17 सितंबर 2020
9- एसीउएफ फारेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड-1 परीक्षा – 20 से 27 सितंबर 2020
8 जुलाई से होंगे सब इंस्पेक्टर के साक्षात्कार
इनके अलावा आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2016 के साक्षात्कार की तारीख तय कर दी है. आयोग ने इसकी साक्षात्कार तारीख 8 जुलाई से तय की है. इसके साक्षात्कार पूरे होने के बाद आयोग जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा-2019 के साक्षत्कार आयोजित करेगा. उसके बाद उपाचार्य/ अधीक्षक (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान), समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप 2, खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2018 और कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा- 2019 के साक्षात्कार की तारीखे घोषित की जाएंगी.