राजस्थान में चल रहे राजनीति उथल-पुथल के कारण सरकार कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर लापरवाह हो चली हैं।जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा हैं। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 983 नए केस आये जो एक दिन का अबतक का रिकाँर्ड हैं।वही एक दिन में 9 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है. एक ओर जहां राजस्थान की जनता कोरोना से जंग लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस के विधायक जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं. यहां तक कि गहलोत की सरकार भी सचिवालय से नहीं उसी होटल से चल रही है.
जब से सरकार के मंत्री और विधायक राजनीति संकट के कारण होटल में कैद हुए है उसी दिन से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोजाना के हिसाब से 500 बढ़ गये हैं। पिछले चार दिनों की बात करें तो ये आंकडे 800 के पार रोजाना जा रहे हैं और पिछले दो दिनों से 900 के ऊपर पहुच गया हैं।राज्य में कोरोना के कुल मामले 30741 तक पहुंच गया हैं।
राज्य में कोरोना के मामले हफ्ते भर में पांच हजार बढ़ गए हैं, लेकिन नेता अपनी कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे हैं. गहलोत सरकार को अपने समर्थन पर चलाने वाले विधायक होटल में लजीज खानों का आनंद ले रहे हैं. उधर उनके क्षेत्र के लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि कोरोना के कहर से बचें तो बचें कैसे.
गहलोत सरकार को बचाने वाले विधायकों को 12 जुलाई से फाइव स्टार होटल में रखा गया है. यहां इनके लिए 90 कमरे बुक कराए गए हैं और एक कमरे का एक दिन का किराया है 8000 रुपये है. आज दस दिन हो गए और होटल में ये विधायक कितने दिन अभी और रहेंगे ये पता नहीं है.