बिहार में कोरोना संक्रमण दिन प्रति दिन नये रिकाँर्ड के साथ बढ़ रहा हैं।यदि कोरोना बढ़ने की रफ्तार इसी तरह जारी रहा तो राज्य की स्थिति भी दिल्ली ,गुजरात, तमिलनाडू और महाराष्ट् की जैसी हो जायेंगी।तब राज्य सरकार को कोरोना संक्रमण पर नियंतण करना मुश्किल हो जायेगा।फिर ना तो मरीजों के लिए बेड होंगे न ही उनके लिए दवा और आँक्सीजन इस लिए सरकार को कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने केलिए टेस्टिंग और जांच के दायरे को बढ़ाना होगा जिससे कोरोना पाँजिटिव मरीजों की पहचान कर उनका इलाज किया जा सके।राज्य में बुधवार को एक फिर बार फिर 3741 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई जिससे कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 90,553 पहुंच गई।
और पढ़ेःबिहार में पिछले 24 घंटे में 4071 नए कोरोना केस,कुल संक्रमित केस 86 हजार के पार
आज मिले मरीजों में 11 ऐसे जिले हैं जहां 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिन 11 ज़िलों में सौ से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई इनमें पटना में सबसे अधिक 534, बेगूसराय में 254, पूर्वी चंपारण में 169, गया में 107, मधुबनी में 169, मुजफ्फरपुर में 160, पूर्णिया में 124, रोहतास में 140, सहरसा में 175 और सारण में 148 , अररिया में 71, अरवल में 21, औरंगाबाद में 77, बाँका में 26, भागलपुर में 70, भोजपुर में 95, बक्सर में 85, दरभंगा में 58, गोपालगंज में 61,जमुई में 34, जहानाबाद में 69, कैमूर में 37, खगड़िया में 26, किशनगंज में 47, लखीसराय में 18, मधेपुरा में 55, मुंगेर में 52, नालंदा में 92, नवादा में 45, समस्तीपुर में 81, शेखपुरा में 47, शिवहर में 19, सीतामढ़ी में 81, सीवान में 54, सुपौल में 57, वैशाली में 97 और पश्चिमी चंपारण में 86 नए संक्रमितों की पहचान की गयी.
यह भी पढ़ेःबिहार में पिछले 24 घंटे में 4071 नए कोरोना केस,कुल संक्रमित केस 86 हजार के पार
राज्य में 465 लोगों की अबतक हो चुकी हैं मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना से कुल होने वाली मौतों की संख्या 465 है. इनमें से अकेले 90 पटना से हैं. इसके अलावा भागलपुर में 39 गया में 29 रोहतास में 24 मुंगेर में 23 नालंदा में 22 मुजफ्फरपुर में 18 भोजपुर एवं वैशाली में 17 17 पूर्वी चंपारण में 16 समस्तीपुर में 14 सारण में 13 बेगूसराय नवादा एवं पश्चिम चंपारण में 1111 दरभंगा एवं सिवान में 10 10 लोगों की मौत हुई है.