भरतपुर से रिश्तों से अविश्वास पैदा करने वाली एक खबर सामने आई है। यहां पहाड़ी थाना इलाके के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ उसकी नाबालिग पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआइना कराते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है | बताया जा रहा है कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म मामले में परिवार के रिश्तेदार ही शामिल है, जिसने नाबालिग लड़की के साथ दो साथियों के साथ मिलकर जंगल में सामूहिक दुष्कर्म किया था |
बहला- फुसला कर ले गए थे जंगल में
मेवात इलाके में इस घटना के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि रिश्तेदार लड़की को बहला फुसला कर जंगल में ले गया था, जहां उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ पुत्री से गैंग रेप किया है। इस घटना का पता लगने पर परिजन जंगल में पहुंचे थे, जहां से बालिका के मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पंचायत के जरिए मामले को रफा- दफा करवा रहे थे आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की ओर से पंचायत के जरिये मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही थी, मगर पीड़िता के पिता ने पुलिस में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता के मेडिकल कमुआइना कराया है जिसके कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज होने है। पहाड़ी थाना के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने पुलिस फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है , जिनको जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।