मुजफ्फरपुर में कूरियर कंपनी के कार्यालय में अपराधियों ने की लूटपाट 26 लाख रुपए लूटे

यह घटना मुजफ्फरपुर की है जहां सदातपुर फोरलेन के पास एक कुरियर कंपनी में 7- आठ की संख्या में आए अपराधियों ने मैनेजर और कर्मियों को बंदी बनाकर बंदूक के दम पर कुरियर कंपनी से 26 लाख की लूटपाट की।

बिहार में बढ़ रही है मोब लिंचिंग की घटना, जमुई में उन्मादी भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 7:00 बजे के करीब में दो बाइक पर सवार होकर आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी कुरियर कंपनी में घुस आए और आते ही उन्होंने मैनेजर और वहां सभी कर्मियों को बंदी बना लिया। घटना का विरोध करने पर मैनेजर और कर्मियों के साथ मारपीट भी की।

पटना में अपहृत ओला चालक का शव मिला, हत्या की आशंका

अपराधियों ने कैशियर से काउंटर की चाबी छीनकर काउंटर में रखे सारे रुपए निकाल लिए। पहचान हो जाने के डर से अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे उखाड़ दिए और उसकी हार्ड डिस्क लेकर फरार हो गए। उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ से भी लूटपाट की उनके पैसे और मोबाइल भी लूट लिए।

मुजफ्फरपुर में सड़क निर्माण करा रहे कंपनी के बेस कैंप पर अपराधियों ने हमला करके हाईवा चालक को मार डाला

घटना की सूचना मिलते ही नगर के एसपी और डीएसपी मौके पर पहुंच गए हैं वह सारे मामले कीजांच पड़ताल कर रहे हैं। एसएसपी मनोज कुमार का कहना है कि वह पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं जल्दी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।