मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है. तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो चुके शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली. शिवराज को मुख्यमंत्री बनने पर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बधाई दी है.
उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के साथ की अपनी फोटो को साझा करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने और चौथी बार मुख्यमंत्री का पद संभालने पर शिवराज सिंह चौहान को हार्दिक बधाई. प्रदेश के विकास प्रगति और उन्नति में मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.
शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मध्य प्रदेश की कमान संभालने जा रहे हैं. पहली बार वह 29 नवंबर 2005 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान 12 दिसंबर 2008 में दूसरी बार सीएम बने. 8 दिसंबर 2013 को शिवराज ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली थी.