भारत और चीन के बीच मई में शुरु हुआ तनाव अब गंभीर रुप लेता जा रहा हैं।गलवान घाटी में हिंस झड़प के बाद अब पैंगाँन्ग झील पर दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई हैं।ऐसी स्थिति को देखते हुए चीन ने देश के विभिन्न भागों में तैनात अपने सैनिको को LAC पर तैनात करने के लिए बुलाया हैं। वहीं चीन ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने उस पर गोलीबारी की है। इस सबके बीच चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने इस क्षेत्र में भारी सेना और हथियार तैनात करना तेज कर दिया है।
और पढ़ेःभारत के पूर्वी लद्दाख बाँर्डर पर भारत -चीन सेना के बीच तनाव,हालात हो रहे गंभीर
चीन ने देशभर से बुलाई सेना,किया युद्ध अभ्यास
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सुरक्ष विश्लेषको के माध्य से बताया है कि चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने सुरक्षाबल और भारी हथियार तैनाती बढ़ा दी हैं।और इनके साथ युद्धाभ्यास भी कर रही है। अखबार के मुताबिक एयर डिफेंस, सशस्त्र वाहन, पैराट्रूपर, स्पेशल फोर्स और इन्फैन्ट्री को देशभर के हिस्सों से बुलाकर इस क्षेत्र में लगाया गया है। PLA के सेंट्रल थिअटर कमांड एयरफोर्स के H-6 बॉम्बर और Y-20 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग मिशन के लिए यहां तैनात किए हैंग्लोबल टाइम्स ने पब्लिक मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया है कि लंबी-दूरी के ऑपरेशन, तैनाती के लिए अभ्यास और लाइव-फायर ड्रिल कई हफ्तों से जारी हैं। यह कार्रवाई उत्तरपश्चिम चीन के रेगिस्तान और दक्षिणपश्चिम चीन के तिब्बत क्षेत्र में की जा रही है।