राजस्थान में घटा कोरोना रिकवरी रेट,सरकार की बढ़ी चिंता,721 आये नए संक्रमित मरीज

Corona recovery rate reduced in Rajasthan, increased government concern, 721 new infected patients arrived

सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मोबाइल कोरोना रथ की शुरुआत की हैं लेकिन संक्रमण रुकने की बजाये बढ़ रहा हैं रह रोज 1000 से 3000 के बीच मरीज आ रहे हैं।राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज सुबह कोरोना संक्रमण के 721 नये मरीज आने से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 93257 हो गई हैं।आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में लागातार बढ़ोत्तरी होने और रिकवरी रेट कम होने से राज्य सरकार की चिंता बढ़ने लगी हैं। यह राज्य में गंभीर होती परिस्थितियों की ओर एक इशारा है।

और पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना संक्रमण के 718 आये नये कोरोना मरीज,जयपुर व जोधपुर में 100

संक्रमण मामले में ये जिले रहे आगे

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़े आज सुबह जारी किये हैंं और 721 नये मरीज आये हैं उनमें सार्वधिक मरीज राजधानी जयपुर से आये है उसके बाद जोधपुर और कोटा का नम्बर हैं।जयपुर में जयपुर में 107, कोटा में 89 तो जोधपुर में 84 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। अन्य जिलों में अलवर में 69, बीकानेर में 39, अजमेर में 35, पाली में 27, झालावाड़ में 27, चित्तौड़गढ़ में 21, नागौर में 21, बूंदी में 21, भीलवाड़ा में 18, धौलपुर में 14, बांसवाड़ा में 12, जालौर में 12, उदयपुर में 11, भरतपुर में 11, डूंगरपुर में 10, गंगानगर में 10, जैसलमेर में 10, बाड़मेर में 9, राजसमंद में 7,चूरू में 7, सिरोही में 7, टोंक में 7, सवाईमाधोपुर में 5 और हनुमानगढ़ में 4 नए कोरोना संक्रमित पाये गये।

यह भी पढ़ेःराजस्थान के ग्रामिण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोक थाम के लिए चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किये विशेष दिशा-निर्देश

7 और लोगो की हुई मौत

सुबह जारी आंकड़ों में 7 और लोगों की मौत संक्रमण से हुई हैं अब राज्य में कोरोना संक्रमण से कुल 1158 लोगों की मौत हो चुकी हैं। अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जालौर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर से 1—1 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत दर्ज हुई है।

About The Author

Related posts