मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र में रेप केस वापिस न लेने पर लड़की के उपर तेजाब फैंकने की धमकी मिलने से सनसनी फेल गई। इस धमकी से पीड़ित परिवार दहशत में जीवन जी रहा हैं। लड़की और परिवार की सुरक्षा से चिंतित परिजनों ने सुरक्षा की मांग के लिए एक विज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंफा हैं।आरोपित धमकी दे रहें हैं कि गांव में कदम रखने से पहले रेप का केस वापिस ले लेना नहीं तो सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद तेजाब से नहला देंगे।
22 जनवरी के दिन गांव का एक लड़का( आरोपित) लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था।लेकिन लड़की इस बात का विरोध करने लगी जब आरोपित नही माना तो जोर -जोर से चिल्लाने लगी चिल्लाहट की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर गये तो आरोपित वहा से भाग गया।इस बात से आवेशित आरोपित ने अपने तीन -चार दोस्तों को लेकर पीड़ित परिवार के घर जाकर पीड़िता और उसके परिवारजनों के साथ मार पीट करने लगा।इस बात से दुखी होकर पीड़िता की मां ने मारु थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।और पढ़े:बेगूसराय जिले में नाबालिग युवक की आंखें निकाल कर हत्या, पुलिस के प्रति लोगों में भारी रोषवे लोग इलाज के सिलसिले में शहर में रुके हुए था कि ठीक होने के बाद गांव जाने की तैयारी कर रहे थे की इसी दौरान आरोपित खुलेआम धमकी दे रहे है कि केस वापिस नही लिया तो तेजाब डालकर जला देंगे।इसलिए वे लोग शहर में छुपकर रह रहे हैं।