बिहार के गया जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।हादसे में 7 लोगों की मौत हुई बताया जा रहा हैं और 10 लोगों को गंभीर रुप से घायल हुए है।पुलिस के मुताबिक गया के आमस गांव के जीटी रोड पर औरंगाबाद के एक तिलक समारोह में परिवार के लोग दो आँटों में सवार होकर आ रहे थे।तभी सामने से आ रहा ट्रक ने आँटो को जोरदार टक्कर मार दिया।टक्कर इतनी जोदार था कि 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।एक शख्स की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।
बताया जा रहा हैं कि दोनों आँटों सवार परिवार के लोग तिलक समारोह निपटाकर औरंगाबाद के देव से वापस आमस के रेगनिया गांव जा रहे थे।दुर्घटना के बाद रोड पर भारी संख्या में लोग रोड पर जाम हो गये।आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को किनारे किया और उनके अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था किया।
और पढ़ेःपटना जिले में युवती को बुलाकर दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और जान गंवा चुके लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की ऑटो के परखच्चे उड़ गए। कुछ लोग ऑटो के अंदर इस कदर फंस गए थे कि उन्हें निकालना भी मुश्किल हो रहा था। हादसे के बाद रोड पर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस और प्रशासन के लोगों ने रोड को खाली कराया और आवाजाही सामान्य कर दी है।