
मुजफ्फपुर जिले के सरैया में लूटेरों ने 24 लाख से भरा एक कैश वैन को लूट लिया। यह लूट अतरदह रोड के कच्ची -पक्की चौकी जो शहर का व्यस्त इलाके में हुई।इस लूट से य़ह अशंका लगाया जा सकता हैं कि अपराधी कई दिनोंं से कैश वैन की रेकी कर रहे थे।इस लिए आसानी से निकल गये।