जिले में बेखौफ अपराधी, दिया बड़ा लूट को अंजाम

मुजफ्फपुर जिले के सरैया में लूटेरों ने  24 लाख से भरा एक  कैश  वैन को लूट लिया। यह लूट अतरदह रोड  के कच्ची -पक्की  चौकी जो शहर का व्यस्त इलाके में हुई।इस लूट से य़ह अशंका लगाया जा सकता हैं कि अपराधी  कई दिनोंं  से कैश वैन की रेकी कर रहे थे।इस लिए आसानी से निकल गये।

कैश लोडिंग एजेंसी के ब्रांच मैनेजर  अविनाश त्रिवेदी का कहना हैं कि दोपहर 12.00 बजें कस्टोडियन नीतेश कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दो युवकों ने  शिर पर पिस्टल लगा कर कैश से भरा बैग छीन लिया। कैश की सुरक्षा कर रहे नंदन कुमार की बंदूक भी छीन  कर फरार हो  गये।

लूट की खबर पर डीएसपी पश्चिमी, एसडीपीओ सरैया एवं मोतीपुर थानेदार इंस्पक्टर ,एसटीएफ , सर्विलांस की टीम  मौके पर पहुंच कर  जांच पड़ता किया। इस संबंध में पुलिस आँफिसरों का कहना हैं कि एक कैमरे में लुटेरों की तस्वीर कैद हुई हैं। इस आधार पर पुलिस लुटेरों की छानबीन करेगी। लुटेरों की कैद हुई तस्वीरों को पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप पर डालने की बात कही है। जिससे उनकी पहचान  हो सके।
इस प्रकार दिया घटना को अंजाम:

12.10 बजे  कैश वैन एक्सि्स बैंस एटीएम के आगे खड़ी हुई

12.15पर कैश लेकर एटीएम में प्रवेश

12.17 पर लुटेरे एटीएम में पिस्टल ताना और बैग ले लिया

12.18 परगार्ड से बंदूक छीना

12.20 पर फरार

12.40 पर पहुंची पुलिस

2.20 पर  डीएसपी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला

 

About The Author

Related posts