मुज़फ़्फ़रपुर : जिले के एक निजी होटल में बिहार छात्र संघ ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभिन्न समस्याओं को लेकर और साथ ही साथ कुछ आंतरिक मामले के संबंध में एक बैठक आयोजित की इस बैठक के माध्यम से उन्होंने आगामी विश्वविद्यालय में एक बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी , वहीं बिहार छात्र संघ ने इस बैठक के माध्यम से संगठन के विभिन्न पदों पर पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं अपने कार्यकर्ताओं को सौंपा
जिलाध्यक्ष-करण सिंह
महानगर अध्यक्ष-शुभम त्रिवेदी और पढ़े:प्रोटीन भी हैं, कैंसर का एक कारण
महानगर अध्यक्ष {महिला} – ऋचा सोनी
महानगर उपाध्यक्ष {महिला} – कशिश कुमारी
वहीं बिहार छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि
हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे समग्र रूप से राष्ट्र, छात्रों और समाज के कल्याण के लिए महान कार्य करे
ये भी पढे़:समस्तीपुर जिले में बड़ी डकयती: बैंक से 17 लाख की लूट
इस मौके पर गौतम सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष), स्वाति मिश्रा महिला जिला अध्यक्ष, आयुषी कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, शिवम ठाकुर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, रजनी सिंह एमडीडीएम कॉलेज अध्यक्ष,निवेश सिंह गढ़वार (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य),निखिल सिंह(प्रदेश अध्यक्ष),बंटी सिंह राजपूत, स्वाति सोनम एमडीडीएम कॉलेज उपाध्यक्ष, अमीषा सैंडल, पिंकेश पुरुषोत्तमपुर अध्यक्ष, कुणाल कुमार, गौतम यादव, शुभम भारद्वाज वरिष्ठ कार्यकर्ता, एमडीडीएम कॉलेज महासचिव लोग उपस्थित रहे.
मुजफ्फरपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट