बताया जा रहा हैं कि सारंगपुर पंचायत के गांव विक्रमपुर में मंगलवार की रात चोरों  ने श्रवण कुमार राय के घर लगभग रात्रि के 2 बजें पुलिस की वर्दी  पहनकर उसके घर में घुसकर जेब से पांच सै रुपये के टोन निकाल ले गये। और उनके शराब के धंधे के बारे में पुछताछ भी किया। इतना करने के बाद अपराधी उनकी बीस हजार की बकरियों को चुरा कर ले गये। इसी प्रकार की चोरी इनसे पूर्व झल्लु राम के घर पर भी हुई थी जिसमें बीस हजार रुपये  की नगदी और एलइडी टेलीविजन चुरा कर  चोरों ने ले गये। ि

मंगलवार की रात सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के विक्रमपुर गांव में रात के दो बजे श्रवण कुमार राय को चार-पांच की संख्या में पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने घेर लिया। उनसे शराब धंधेबाजों का ठिकाना पूछा। उनकी आंखों पर एक साथ कई टॉर्च जलाते हुए कमीज की जेब से पांच सौ रुपये का नोट निकाल लिया। इसके साथ ही टार्च की रोशनी में अविलंब बड़ा बाबू के पास चलने को कहने लगे।

बदमाशों ने बगल में बंधी लगभग बीस हजार रुपये की कीमत वाली बकरियों को साथ लेकर चले गए। इससे पूर्व झल्लू राय के घर से चोरों ने इसी प्रकार बीस हजार से अधिक कीमत के एलइडी टेलीविजन की चोरी कर ली।

पुलिस प्रसाशन का कहना हैं कि अपराधियों के पुलिस वर्दी में होने की शिकायत अभी तक क्यों नहीं कराई हैं। पुलिस कह रही हैं कि इस प्रकार की घटना चिंतनीय है। पुलिस इसकी छानबीन करे गी। पुलिस आँफिसर अक्ष्यक्ष संदीप कुमार को जांच सौपी गई हैं।