बिहार के भागलपुर जिला के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेपारा पंचायत के वार्ड 1 के गोरवा नदी के पास घर से पैसे निकालने निकली महिला का शव एक सुन सान खेत में मिलने से आसपास के लोगों में सनसनी फेल गई। शव की सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में ग्रामिण जुट गये।खेत की स्थित देखकर ऐसा प्रतित हो रहा था कि पहले महिला से सामूहिक गैंगरेप किया गया है उसके बाद हत्या की गई लगता हैं।खेत में हि महिला के एटीएम और पैसे भी उसके पास खेत में हि मिले हैं। मृतक महिला की पहचान बढेपारा पंचायत के वार्ड 3 पंजरकट्टा गांव निवासी अनंत यादव की पत्नी गुंजन देवी के रूप में हुई हैं।सूचना पर पहुंचे नरपतगंज एसएचओ सुनील कुमार से शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ता करने के बाद शव का पोस्टमर्टम करानेे के लिए जिला अस्पताल ले गये। उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता हैं।
और पढ़े:पटना जिले में कोचिंग के लिए निकली नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म,एक आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि मृतक महिला गुंजन देवी गुरुवार को एटीएम से पैसे निकालने घर ने निकली थी।उसके बाद देर शाम तक घर वापसि नहीं आने परिजनों ने महिला की तलाश शुरु कर दिये लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया।लेकिन किसी ने देख कर लोगों सूचना दिया कि एक महिला का शव खेत में पड़ा हैं।शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इस बात की सूचना थाने में दिया।
यह भी पढे़:मुजफ्फरपुर जिले से लापता युवती का शव पीएचसी से बरामद
सूचना पर नरपतगंज एसएचओ सुनील कुमार के साथ फारबिसगंज एसडीपीओ मनोज कुमार भी मौके पर पहुंच घटना स्थल का मौका मुयाना करने के बाद मृतक महिला के घर बढे़पारा पहुंचे। देर शाम पति और अन्य लोगों से घटना के बारे में छानबीन कर रहे थे। एसडीपीओ ने बताया कि 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
जांच में जुटी है पुलिस
फारबिसगंज एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंची। वहां की स्थिति देखने के बाद पुलिस टीम महिला के घर बढ़ेपारा पहुंची। देर शाम तक पति एवं अन्य लोगों से घटना की छानबीन की जा रही थी। एसडीपीओ ने बताया कि 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना नरपतगंज पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। इस क्रम में महिला की पहचान बढेपारा पंचायत के वार्ड 3 पंजरकट्टा गांव निवासी अनंत यादव की पत्नी गुंजन देवी के रूप में हुई। ग्रामीणों के अनुसार महिला गुरुवार को ही घर से पैसे निकालने के लिए निकली थी। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। नरपतगंज एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है।