पुलिस पुछताछ में बताया कि आदर्श नगर मोहल्ले में गुरुवार को आयोजित सरस्वती पूजन का कार्यक्रम हो रहा था। युवक उस कार्यक्रम को देखने के लिए गया हो या हो सकता है किसी से मिलने गया हो कि वही रास्ते में में अज्ञात हमलवारों ने गोली मारकर हत्या कर दिया।गोली लगने से युवक लहुलुहान हो गया। गोलियों की आवाज सुनकर पूजा समिति से सदस्यों ने देखा कि एक युवक सड़क पर गोली लगने से लहुलुहान पड़ा हैं।पूजा समिति के  कुछ सदस्यों ने तुरंत युवक  को निजी नर्सिंगहोम पहुंचाया। जहां डांक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।   शव की शिनाख्त मोलू सिंह (22)  के रुम की गई हैं।सूचना पर पह्ंचे पुलिस थाना इंचार्ज राज अहमद ने शव की जाच पड़ता करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भेज दिया।पुलिस अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया हैं।

थाना इंचार्ज ने बताया कि बदमाशों की धर पकड़ शुरु  कर दिया गया हैं। आस पास के थानों को भी इसकी सूचान दे दी गई हैं ताकि बदमाशों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तरा किया जा सके।पुलिस प्रसाशन का कहना हैं कि  बदमाश पुलिक के चंगुल से बच नहीं सकते हैं।