बिहार में कोरोना संक्रमण निरंतर जारी हैं हर रोज रिकाँर्ड तोड़ स्तर से कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे हैं क्योंकि बिहार में भारी बरसात से नदियाों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाने से बिहार के 16 जिले के 70 प्रतिशत आबादी बाढ़ की चपेट में आ गया हैं जिससे लोगों के घरों में पानी भर जाने से अपने और अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों की तरफ ले जाने के कारण आपसी सम्पर्क बढ़ने और कोरोना संक्रमण को नजरअंदाज करने के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ रहा हैं।पिछले 24 घंटों में बिहार में कोरोना के 2461 नए कोरोना संक्रमित मरीज आने से राज्य में कुल संक्रमण 117671 हो गया हैं वहीं आज फिर संक्रमण से 14 और लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुआ हैं अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 588 के उपर पहुंच चुका हैं।
और पढ़ेःबिहार में कोरोना के 2451 नए केस,कुल संक्रमण 115210 के पार
बससे ज्यादा मौतें इन जिलों में हुई
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर डाले तो शुक्रवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटों में फिर से 14 लोगों की मौत हुई हैं से सारण में 6, बेगूसराय में 4, गया में 2, खगडिया और मधुबनी जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। कोरोना से अबतक पटना में 116, गया में 42, भागलपुर में 41, मुंगेर और रोहतास में 28-28, नालंदा में 25, पूर्वी चंपारण में 23, मुजफ्फरपुर, सारण और वैशाली में 22-22, भोजपुर में 21, बेगूसराय में 17, दरभंगा में 15, पश्चिम चंपारण एवं समस्तीपुर में 15-15, सिवान में 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ेःदेश में कोरोना संक्रमण पीक पर पहुंचा,24 घंटे में आये 68,549 नए कोरोना केस,देखे पूरी लिस्ट
राज्य के इन जिलों में आये सार्वधिक कोरोना पाँजिटिव मरीज
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2461 नए मामले आये इन में सार्वधिक मामले पटना जिले के 308, मुजफ्फरपुर के 161, पूर्वी चंपारण के 139, मधुबनी के 134, अररिया के 116, कटिहार, नालंदा एवं सारण के 103-103, बेगूसराय के 99, पूर्णिया के 96, पश्चिम चंपारण के 79, सहरसा के 75, भागलपुर के 70 मामले शामिल हैं। शेष मामले अन्य जिलों से हैं।