महाराष्ट्र के आवास मंत्री सहित 14 निजी स्टाफ कोरोना पाँजिटिव,सभी हुए क्वारंटीन

कोरोना वैश्विक महामारी महाराष्ट्र में तेजी से फैल चुका है।महाराष्ट्र सरकार इसे नियंत्रित करने का पुरा प्रयास कर रही हैं।महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं जहां कुल कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 1982 हो गई हैं जबकि इस वायरस से 150 लोगों की मौत भी हो चुकी है.  मुंबई स्थित एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी में हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. अब तक यहां संक्रमितों की संख्या 47 हो गई है और 5 लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में साफ है कि आगे जाकर स्थिति कितनी भयावह हो सकती है. ऐसे में उद्धव ठाकरे सरकार ने फैसला लिया है कि धारावी से क्वारेंटाइन किए गए कोरोना संदिग्धों को HCQ टैबलेट दी जाएगी.

और पढ़े:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो काँफ्रेंस से राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लाँकडाउन बढ़ाने पर की चर्चा

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की चपेट में अब डाँक्टर और मंत्री भी आने लग गये हैं महाराष्ट्र सरकार के आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ के 14 निजी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 14 स्टाफ में 5 पुलिस कॉन्स्टेबल हैं जो उनकी सुरक्षा में तैनात हैं, जबकि बाकी 9 लोगों में उनके निजी स्टाफ, घर के नौकर और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हैं. इनका कोरोना टेस्ट रिजल्ट थोड़ी देर पहले आया है. मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ खुद भी क्वारनटीन हो गए हैं.

यह भी पढ़े:अब मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज में भी शुरू होगा कोविड-19 की जांच,अस्पताल का अत्याधुनिक वायरस टेस्टिंग लैब पूरी तरह हुआ तैयार

जितेंद्र अव्हाड़ ठाणे जिले के कालवा-मुंब्रा विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं, पिछले कुछ सप्ताह में इस इलाके से कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि जितेंद्र अव्हाड़ पिछले दिनों एक पुलिस अधिकारी के संपर्क में आए थे, ये अधिकारी बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद आवास मंत्री अव्हाड़ ने कुछ दिनों के लिए खुद क्वारनटीन पर जाने की घोषणा की है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply