. देश-दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी लगातार कहर बरपा रही है. इस बुरे वक्त में एक अच्छी खबर आई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 2.5 साल के बच्चे ने शनिवार को COVID-19 को मात दे दी. कोरोना वायरस) पॉजिटिव यह नन्हा बच्चा अब स्वस्थ हो गया है. इस बच्चे को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से छुट्टी दे दी गई है. कोरोना वायरस के उसके दो परीक्षण नकारात्मक होने के बाद उसे पूरी तरह से स्वस्थ घोषित कर दिया गया. इस बच्चे की मां भी पहले COVID-19 से ग्रस्त थीं और पहले ही ठीक हो चुकी हैं.
और पढ़े:इंदौर, मुंबई, भोपाल, सिवान बने वुहान
अब तक 4 लोगों की हो चुकी है मौत
अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कुल 448 संक्रमित मामलों में से 254 जमात से जुड़े हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 4 लोगों की मौत हुई है. ये मौतें बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में हुई. वहीं, कोरोना वायरस महामारी को लेकर मेरठ से राहत भरी खबर है. शनिवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती शहर के पहले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति समेत कुल नौ लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. ठीक हुए इन मरीजों में अमरावती महाराष्ट्र से आए क्रॉकरी कारोबारी के रिश्तेदार शामिल हैं. वहीं हरनाम दास रोड की रहने वाली मेडिकल छात्रा की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव हैं. इन सभी कोरोन योद्धाओं को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.