विश्वभर में कोरोना के कहर से 2 लाख 47 हजार 107 लोगों की मौत,संक्रमितों का कुल आंकड़ा 35 लाख के पार

चीन से दुनिया भर में फैला कोरोना वायरस नें अबतक 2 लाख 47 हजार लोगों की जान ले ली हैं जबकि 35 लाख से अधिक लोग इस कोरोना वायरस से संक्रमित बताये जा रहे हैं।सभी देश कोरोना वायरस को पूरी तरह से खत्म करने के लिए वैक्सी बनाने में जुटे हुए हैं।

और पढ़े:दिल्ली के कापसहेड़ा के एक ही बिल्डिंग में कोरोना के मिले 41 संक्रमित

कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनिया में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं।इसी महामारी पर अमेरिका जाँन्स हाँपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फाँर साइंस एंड इंजिनीयरिंग द्वारा सोमवार को सुबह जारी आँकड़ों के हिसाब से अबतक इस महामारी से वैश्विक तौर पर अब तक कुल 35 लाख सात हजार 53 लोग संक्रमित हुए है. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 47 हजार 107 हो गया है।

और पढ़े:राजस्थान के कोटा से राँची के बीच चलेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन,जिलेवार बैठने कि किगई व्यवस्था

कोविड-19 संक्रमण के 11 लाख 58 हजार से अधिक मामलों और 67 हजार 682 मौतों के साथ अमेरिका महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. इसके बाद स्पेन और इटली का स्थान है, यहां क्रमश: 2 लाख 17 हजार 466 और 2 लाख 10 हजार 717 मामले देखने को मिले हैं.

अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतों वाले देश में इटली (28,884), ब्रिटेन (28,446), स्पेन (25,264), और फ्रांस (24,864) का स्थान है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply