20 वर्षीय कांलेज छात्रा के सामूहिक गैंगरेप:भाई को जान से मारने दी धमकी

राजधानी पटना के नेहरू नगर स्थित एक मकान में बीस वर्षीय कांलेज छात्रा के साथ सामूहिक गैंगरेप  की घटना प्रकाश मे आया। इस घटना की सूचना से पटना पुलिस महकमे में खलबली मच गई।पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए मनीष. विपुल और अश्विनी को गिरफ्तार कर लिया हैं। वही कांलेज छात्रा का मेडिकल कराने के लिए पटना मेडिकल अस्पताल ले गये। गिरफ्तार किये गये आरोपितों को जल्द ही कोर्ट में पेश करने की बात पुलिस कह रही हैं।

और पढ़़े:इस युवती की बेरहमी से हत्या ,इंसानियत शर्मसार

बताया जा रहा हैं कि पीड़िता एक प्रतिष्टित कांलेज की छात्रा हैं उसी कांलेज में पढ़ने वाला छात्र विपुल  जिसने छात्रा के साथ गलत तरीके से संबंध बनाता रहा। एक दिन छात्रा से संबंध बनाने के बाद उसका वी़डियो बना लिया। उसके बाद नौ दिसंबर के दिन जब छात्रा कांलेज गई तो विपुल कांलेज के गेट से  छात्रा को अपनी बाइक पर बिठाकर उसे नेहरू नगर स्थित अपने दोस्त मनीष के कमरे पर ले गया। कमरे पर जाने के बाद पीड़ित छात्रा अपने  सीनियर दोस्त को फोन कर बता ही रही थी कि विपुल ने लड़की का फोन छीनकर स्विंच ऑफ कर दिया। इसके बाद चारों ने बारी-बारी से लड़की का  रेप किया।इसके बाद विपुल और मनीष ने चाकू निकाल कर छात्रा को धमकाया की यदि किसी को  बताई तो तुम्हारे भाई की हत्या कर देगेऔर कमरे में अकेला छोड़कर वहां से फरार हो गए।

ये भी पढ़े:बिहार के इस किसान के बेटे को सेना में मिली अहम जिम्मेदारी

इस धमकी से छात्रा डर गई और इस घटना के बारे में घर वालों को नही बताया। लेकिन पीड़ित छात्रा ने यह बात अपने सीनियर को बताई। फिर उसके सीनियर ने सारी बात उसके पापा से बताई  इसके बाद  पीड़ित छात्रा के पिता ने फोन कर सिटी एसपी को घटना की जानकारी दी और मामला सामने आया।

 

 

About The Author

Related posts

Leave a Reply