देश में लाँकडाउन के चलते रेल सेव,परिवहन सेवा और एयर सेवा बंद कर दी गई हैं।किसी भी तरह के सार्वजनिक और नीजि साधन को चलने का अनुमति नहीं हैं।जिसके चलते कोई कही पर न तो आ सकता हैं न ही जा सकता हैं जो जहा हैं वही रहने के आदेश जारी किये गये हैं।जिसके कारण देश के प्रवासी मजदूर जगह-जगह फंसे पडे़ हुए हैं।उनके पास न तो पैसे है न ही कोई काम धंधा जि सके चलते वह भुख से परेशान हैं। वह अपने घर जाना चाहते हैं।उनके लिए एक बहुत बड़ी खुश खबरी आयी हैं कि 1 जून से रेल मंत्रालय ने 200 नाँन एसी ट्रेनें चलाने की योजना बना रही हैं जिसकी आनलाइन बुकिंग शीघ्र शुरु करने की बात रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक टीवट कर यह जानकारी आज दी हैं।
पीयूष गोयल ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलाएगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरू होगी. इन ट्रेनों की बुकिंग भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही होगी. रेलवे के इस कदम से प्रवासी मजदूर जो अपने घरों से दूर दूसरे राज्य में फंसे हैं उन्हें राहत मिलेगी.
रेल मंत्री ने ट्वीट कर राज्य सरकारों से अनुरोध कि जो श्रमिक रास्ते में हैं उन्हें राज्य सरकारें मेन लाइन रेलवे स्टेशन के नजदीक पंजीकृत करें और उनकी लिस्ट रेलवे को दें, जिससे कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके।उन्होंने कहाकि रेलवे शीघ्र ही टिकट की बुकिंग करने की सूचना जारी करेगी ।
रेल मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेल अपील करती है कि श्रमिक धैर्य रखें एवं अपने स्थान पर ही रहें. भारतीय रेल द्वारा श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है.