राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी हैं।आज 25 कोरोना के नये केस आने से राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 2029 हो गई हैं।वही इससे 32 लोगों की मौत हो चुकी हैं।राजस्थान में लाँकडाउन 1.0 में जिस रफ्तार से कोरोना के मरीज बढ़ रहे है थे यही वृद्धि दर रहती तो अबतक राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3116 के पार पहुंच ‘चुकी होती लेकिन लाँकडाउन 2.0 में सरकार द्वारा उठाये गये प्रभावी तरीकों के कारण आज राज्य में कोरोना की वृद्धि दर में कमी देखी जा रही हैं।
और पढ़े:4 घंटे में 1684 नये केस,देश में कुल मामले बढ़कर 23077
राज्य में आज 25 नये केस आये है जिसमें से सार्वधिक केस अजमेर से आये हैं।अजमेर में आज 8 नये केस आये हैं वही जोधपुर और झालावाड़ में 5-5, कोटा में 4, धौलपुर में 2 और 1 पॉजिटिव डुंगरपुर के केस पाया गया है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल पॉजिटिव केस में से 493 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इनमें से 198 को पूरी तरह से ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुके हैं।
यह भी पढ़े:कोरोना ने अमेरिका में मचा रखा हैं तबाही,प्रतिदिन 2000 हो रही हैं मौतें
कोरोना के सार्वधिक केस जयपुर में:
अब जयपुर में 776 और जोधपुर में 382 पॉजिटिव केस हैं. जोधपुर के पॉजिटिव मामलों में ईरान से एयरलिफ्ट करके लाए गए 61 भारतीय भी शामिल हैं. वहीं कोटा में 148, अजमेर में 114, भरतपुर में 107 और टोंक में 115 पॉजिटिव हैं. बांसवाड़ा में 61, नागौर में 93, बीकानेर में 37, झुन्झुनूं में 41, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, झालावाड़ में 29, दौसा में 21 और चूरू में 14 केस हैं. इनके अलावा अलवर में 7, सवाई माधोपुर में 8, डूंगरपुर में 6, उदयपुर में 4, हनुमानगढ़ में 10, करौली में 3, सीकर में 4, पाली में 3, बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2 और धौलपुर में 3 पॉजिटिव केस हैं.