मंगलवार को कोरोना को लेकर दिये गये संबोधन में पहले लिया गया 21 दिन के लाँकडाउन को आगे बढ़ा कर 3 मई किये जाने के बाद कहा् कि 20अप्रैल के बाद उन जिलो या राज्यों में छुट मिल सकती हैं जहां कोरोना को लेकर अच्छा काम किया गया हैं या कोरोना के एक भी मामले नहीं पाया गया और हाँटस्फाँट की संख्या नही बढ़ी हैं वहा कुछ छुट दि जा सकती हैं।यह छुट निर्क्षण करने के बाद ही दिया जाएगा।
ऐसा ही बिहार के 27 जिले कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त है जहां एक भी कोई कोरोना पाँजिटिव नहीं पाया गया हैं।यही स्थिति बनी रही तो अगले 20अप्रैल को यहा से लाँकडाउन हटाया जा सकता हैं या राहत मिल सकती हैं।
और पढ़े:कोरोना की जंग को जीतने में कारगर होगा पीएम मोदी के ये 7 सूत्री मंत्र
बिहार के ये 27 जिले ग्रीन जोन में हैं। प.चंपारण, पू.चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, बांका, जमुई, शेखपुरा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर और आरा जिले में कोरोना पाँजिटिव को भी व्यक्ति नही पाया गया हैं। 20 अप्रैल तक अगर इन जिलों में कोरोना का मरीज नहीं मिलता है तो राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़े:झुठी अफवा से मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़,मजाक बना लाँकडाउन
राज्य के आठ जिले ऑरेंज जोन में हैं। गोपालगंज, सारण, पटना, नालंदा, गया, लखीसराय, मुंगेर और भागलपुर में कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं, सीवान, बेगूसराय और नवादा जिले को रेड जोन में रखा गया है। ऑरेंज और रेड जोन के जिलों में संक्रमण रोकने के लिए कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। यहां संक्रमण की स्थिति के अनुसार राहत मिलने की उम्मीद है।
Input : Dainik Jagran