राजस्थान में बेकाबू कोरोना बड़ी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. जोधपुर शहर में आमजन के साथ अब धरती के भगवान यानी डॉक्टर्स पर भी कोरोना संक्रमण का कहर टूटने लगा है. जोधपुर के अस्पतालों के रिकॉर्ड अनुसार अब तक 150 सीनियर और रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जोधपुर सर्वाधिक संक्रमित शहरों में शुमार है. यहां कोरोना के बढ़ते केस के बाद फिर से पूरे जोधपुर कमिश्नरेट में धारा-144 लगाई जा चुकी है।
पिछले 5 दिनों में जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के ही 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. 150 डॉक्टर्स के साथ ही 250 चिकित्साकर्मियों को भी कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है. शहर के विभिन्न अस्पतालों में 250 नर्सेज, लैब टेक्नीशियन के साथ अन्य अस्पताल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कई बड़े डॉक्टर हो रहे संक्रमित
जोधपुर के अस्पतालों में पहले सीनियर डॉक्टर रेजिडेंट डॉक्टर से संवाद कर मरीजों का इलाज करते थे. लेकिन, अब सीनियर डॉक्टर कोरोना वार्ड में जाकर मरीजों की जांच करने लगे हैं. इसके चलते कई बड़े डॉक्टर भी संक्रमित हो चुके हैं. दरअसल, अस्पतालों में डॉक्टर मल्टीपल मरीजों के संपर्क में आते हैं. लिहाजा डॉक्टर हेवी लोड वायरस की चपेट में आ जाते हैं. हेवी लोड वायरस के चलते बुखार कई दिनों तक नहीं उतरता है.