बिहार के पूर्णिया में घर के बरामदे में सो रहे हैं 4 साल के बच्चे का अपहरण

यह घटना बिहार के पूर्णिया के बायसी प्रखंड की है जहां घर के बरामदे में सो रहे 4 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। अपहरण हुआ बच्चा डगरूआ थाना क्षेत्र के टॏलील पंचायत के मुखिया का भतीजा बताया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों ने थाने में बच्चे का अपहरण होने का केस दर्ज कराया है।

बिहार के छपरा में रक्षा बंधन में घर आए इंजीनियरिंग के छात्र की गला रेतकर हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहरण में बच्चे की मां रोजी खातून ने बताया कि घर के बरामदे के चारपाई पर उसके बेटा और बेटी दोनों सोए थे । जब वह घर के अंदर से दूध लेकर बाहर आती तो उसने देखा कि चारपाई पर बेटी सोई थी लेकिन उसका बेटा गायब था।

बिहार के सीतामढ़ी में आपसी विवाद में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

लापता हुए बच्चे के पिता मौसम वीर आलम का कहना है कि उन्होंने घर के आसपास काफी छानबीन की लेकिन बच्चा कहीं भी नहीं मिला। जब बच्चा काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला तो उन्होंने डगरूआ थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया है।

बिहार के मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या

मामला दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष का कहना हैं कि बच्चे की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज है और बच्चे की तलाशी के लिए छानबीन की जा रही है। बच्चे के अपहरण की एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और बच्चे की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply