कोरोना वैश्विक महामारी से जयपुर सबसे ज्यादा प्रभावि हुआ हैं यहा रोज नये कोरोना पाँजिटिव मरीज बढ़ते जा रहे हैं।मंगलवार को प्रदेश में 48 नये केस आये हैं ये सभी केस जयपुर में पाये गये हैं। इससे राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 1000 तक पहुंच गई है. प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, बांसवाड़ा, कोटा और टोंक बड़े कोरोना हॉट स्पॉट बने हुए हैं. कोरोना से प्रदेश में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इलाज के बाद 133 लोगों की रिपोर्ट नगेटिव हो चुकी है. इनमें से 63 लोगों को डिस्चार्ज करके घर भेजा जा चुका है.
और पढ़े:मुंबई के अस्पतालों में तेजी से संक्रमित हो रहे स्वास्थ कर्मी
मंगलवार को आए नए मामलों के बाद जयपुर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 418 हो गई है. वहीं जोधपुर में भी 136 पॉजिटिव केस हैं.
यह भी पढ़े:प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान, 3 मई तक बढ़ा लाँकडाउन की समय सीमा,कहा 7 बातों का रखे ध्यान
इनके अलावा टोंक व बांसवाड़ा में 59-59, कोटा में 49, बीकानेर में 34, झुन्झुनूं में 31 और जैसलमेर में 29 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. वहीं भीलवाड़ा में 28, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 15, चूरू में 14, दौसा में 11, अलवर में 7, नागौर में 6, अजमेर, डूंगरपुर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, सीकर, पाली व प्रतापगढ़ में 2-2 और बाडमेर व धौलपुर में 1-1 पॉजिटिव केस हैं.