देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5611 नये मामले,कुल संक्रमण बढ़कर 1,06750

लाँकडाउन 4.0 जबसे लागू किया गया हैं उसी समय से देश और पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं।कोरोना के बढ़ते तेज रफ्तार के पीछे कारण बताया जा रहा हैं कि केंद्र सरकार ने लाँकडाउन के चौथे चरण में आर्थिक गतिविधियों के शुरु करने की अनुमति दे दी ही और सभी को अपने काम धंधे पर आने -जाने,अपनी दुकानों को खोलने की इज्जात मिली है तभी से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला हैं क्योंकि लोगों के आपस मिलने जुलने और सोशलडिस्टेंसिंग,घर से निकले के वक्त मास्क का उपयोग न करने से संक्रमण एक-दूसरे में तेजी से फैल रहा हैं।इसी वजह से देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज हो गया हैं।पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 5611 नेय मामले आने और 140 लोगों के मौत हो जाने से देश में हड़कंप मच गया हैं।

और पढ़े:बिहार के 38 जिले कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में,53 नए केस मिलने से राज्य में मचा हड़कंप,कुल संक्रमण आंकड़ा 1495

देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों कि कुल संख्या 1 लाख 6 हजार 750 के पार जा चुका हैं वही इससे 3303 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी हैं जबकि 42 हजार 298 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी देश में 61 हजार 149 एक्टिव केस हैं. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. यहां अब तक 37 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 1325 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि 9639 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

यह भी पढ़े:यूपी के योगी सरकार ने लाँकडाउन 4.0 की गाइडलाइल की जारी,कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी क्षेत्र के गतिविधियों को खोलने की दी अनुमति

महाराष्ट्र के बाद कोरोना से सबसे अधिक गुजरात प्रभावित है. यहां अब कुल मरीजों की संख्या 12 हजार को पार कर गई है और 719 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5043 लोग ठीक हो चुके हैं. गुजरात की तरह तमिलनाडु में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच गया है. हालांकि, यहां मौत का आंकड़ा 84 ही है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

राज्य कुल मरीज – कुल मौत – ठीक हुए मरीजों की संख्या

दिल्ली 10 हजार 168 4750

राजस्थान 6 हजार 143

मध्यप्रदेश 5465 258

उत्तर प्रदेश 4926 123 2918

कोरोना से सबसे अधिक आगरा प्रभावित है. यहां अब तक 827 मामले सामने आ चुके हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply