राजस्थान में कोरोना संक्रमण रिकाँर्ड स्तर से बढ़ रहा हैं।न तो स्थिर हो रहा हैं न ही कम हो रहा हैं लगातार संक्रमण में बढ़ोतरी जारी हैं।जितने तेजी से संक्रमण बढ़ रहा हैं उतनी ही तेजी से राज्य के अस्पतालों में मरीजों के लिए वेंटिलेटर व बैड की कमी के कारण मरीजों को महंगे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों की तरफ भागना पड़ रहा हैं।राज्य स्वास्थय विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों में आज सूबह 813 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई हैं।जिससे अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमण बढ़कर 112103 के पार पहु्ंच चुका हैं।इसी कारण राज्य में एक्टिव केस बढ़ रहे हैं।
और पढ़ेःराजस्थान में कोरोना संक्रमण के 814 नए मरीज आने के साथ 7 लोगों ने तौड़ा दम
इन जिलों से आये नए कोरोना संक्रमित मरीज
813 आये कोरोना मरीजों में से सार्वधिक मरीज जयपुर से 132 संक्रमित मरीज आये वही संक्रमण में दूसरे नंबर पर जोधपुर से आये जहां 86 संक्रमित मरीज आये। कोटा से 68, अजमेर से 67, उदयपुर से 49, अलवर से 45, भीलवाड़ा से 40, पाली से 33, झालावाड़ से 26, बीकानेर से 24, नागौर से 24, प्रतापगढ़ से 21, डूंगरपुर से 18, श्रीगंगानगर से 16, टोंक से 15, सिरोही से 14, बारां से 14, जालौर से 14, राजसमंद से 12, धौलपुर से 12, चूरू से 12, बूंदी से 11, चित्तौड़गढ़ से 10, बांसवाड़ा से 8, दौसा से 7, सवाईमाधोपुर से 7, झुंझुनूं से 7, बाड़मेर से 5, हनुमानगढ़ से 5, करौली से 5, भरतपुर से 4 और जैसलमेर से 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
यह भी पढ़ेःराजस्थान के बिकारने में बस ट्रक की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत,15 घायल
यहा हुई मौतें
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जारी आँकड़ों के अनुसार राज्य में 7 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई हैं इन मौतों में हनुमानगढ़ में 2,जयपुर ,जैसलमेर,सीकर,बांसवाड़ा,अजमेर में एक -एक लोगों की मौत हुई हैं।राज्य में अबतक 1315 लोगों की मौत हो चुकी हैं।