फटे और छिले होंठ हैं तो यह डायबिटीज और अनिमिया के लक्षण हो सकता हैं

 

होठों पर ऑयल ग्लैंड नहीं होते, यही वजह है कि ये आसानी से रूखे होकर फटने लगते हैं। हालांकि, फटे होंठों के पीछे और भी कई कारण हो सकते हैं। काफी समय पहले ही स्थापित हो गया था कि हमारी त्वचा स्वास्थ्य से जुड़े जोखिमों और कमियों के बारे में लागातार हमें सचेत करती रहती है। ऐसी ही हमारे होंठों के साथ भी है। इसलिए जब भी आप अगली बार आइने में अपने आपको देखेंगे तो, होंठों पर खास ध्यान दें, क्योंकि हो सकता है कि आपके होंठ आपसे कुछ कहना चाह रहे हों।

और पढ़े:शरीर के लिए कितना फायदेमंद हैं किशमिश,जानिये इसकेऔषधिय गुण

पोषण की कमी से फटते और छिलते हैं होंठ तो इसे चीलाइटिस के नाम से भी जाना जाता है, इसमें अक्सर होंठ सूखते हैं फिर उनमें दरारें आती हैं और वह फटने लगते हैं। इसका इलाज है अपने शरीर को हाइड्रेट रखना और घरेलू उपाय आज़माना। लेकिन अगर रूखापन लगातार बढ़ता जाए, तो ये खराब सेहत की भी निशानी हो सकती है। हेल्थ कंसल्टेंट की मानें तो ये कई गंभीर बीमारियों का संकेत होता है, जैसे डीहाइड्रेशन, कॉन्स्टीपेशन, अनीमिया, डायबिटीज़ और साथ ही ये शरीर में विटामिन व मिनरल की कमी भी हो सकती है।

यह भी पढे:इन देशों में फैला कोरोना वायरस, लेकिन मौत होने की पुष्टि नहीं

बचाव के उपाय:
  • खूब पानी पिएं और लाइफस्टाइल में सुधार करें
  • होंठो के लिए मास्क लगाये

About The Author

Related posts

Leave a Reply