चीन के वुहान शहर से शुरु हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका हैं।इटली,दक्षिण कोरिया.जापान,स्पेन,फ्रांस सहित पुरे युरोप में तबाही मचा रहा हैं।यहा प्रति दिन कोरोना संक्रमण फैलने और इससे मौते के आँकड़ों में रोज इजाफा देखा जा रहा।इन देशों में 24 घंटों में कभी 200 हजार तो कभी 300 हजार मौत के समाचार देखने को मिल रहे है।कोरोना वायरस ने इन देशों को घुटने टेकने को मजबुर कर दिया है।इन देशों की सरकारों ने चीन पर आरोप लगा रही हैं कि चीन जान बुजकर कोरोना का संक्रमण पूरी दुनिया में फैलाया हैं।वही अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित रोकर मरने वालों की संख्या 28 हजार के पार पहुंची चुकी है संक्रमितों की संख्या 7 लाख 34 हजार तक पहुंच गई हैं।अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत युरोपीय देशों से कही ज्यादा हैं।यहा रोज 1,891 मौते कोरोना वायरस से हो रही हैं।इस बात से अमेरिक के राष्ट्पति डोनाल्ड ट्ंप चिंतित होते हुए कहा की चीन ने जानबुझकर इस वायरस को फैलाया हैं यदि वह समय रहते इस वायरस की जानकारी दे दिया होतातो इतनी मौतें नहीं हुई होती उसे समय रहते ही नियंत्रित कर लिया गया होता।
डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि उन्हें चीन में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े पर यकीन नहीं हैं चीन में अमेरिका से ज्यादा मौते हुई हैं।ट्रंप के ये बयान तब आये हैं जब चीन ने कोरोना वायरस से मौते के आंकड़ों की संख्या में 50 प्रतिशत की बढो़तरी किया हैं। चीन ने1290 लोगों की मौते के आंकड़े और जारी किया हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वो कोरोना वायरस के संक्रमण जान-बूझकर फैलाने का जिम्मेदार पाया जाता है तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे.ट्रंप ने कोविड-19 को लेकर चीन के रहस्यमय अंदाज, इस बीमारी से जुड़े तथ्यों में पारदर्शिता की कमी और शुरुआती दौर में अमेरिका के साथ असहयोग के रवैये पर निराशा जताई है.
यह भी पढ़े:अपने देश के कोरोना संक्रमितों का इलाज करने के लिए आगे आयी, स्वीडन की राजकुमारी सोफिया
बता दें कि अमेरिका कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है. यहां पर बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,891 लोगों की मौत हुई है.अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 38 हजार पार कर गई है. यहां पर 7 लाख 34 हजार लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.