स्वीडन में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं इसी बात से चिंतित हो वहा की राजकुमारी सोफिया ने संक्रमितों का इलाज करने के लिए हाँस्हपिटल में काम करने के लिए मैदान में कुद गई है।राजकुमारी सोफिया ने हाँस्पिटल जँवाइन करने से पहले बकायदे कोर्स किया। इसके बाद उन्हें स्टॉकहोम के सोफियाहेम्मट हॉस्पिटल में काम करने की अनुमति मिली है. इस हॉस्पिटल को वो ऑनरेरी चेयर करती हैं.
और पढ़े:सिर्फ वैक्सीन ही कोरोना से बचा सकता हैं:संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुतेरस
बताया जा रहा है कि राजकुमारी सोफिया ने हेल्थकेयर असिस्टेंट के तौर पर हाँस्पिटल जँवाइन किया हैं वह कोरोना संक्रमितो से संपर्क में डायरेक्ट नहीं रहती हैं लेकिन वो हाँस्पिटल में हेल्थकेयर प्रोफेशनलस की सहायता करती हैं।
राजकुमारी सोफिया के पहले दिन के काम करने की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं. इसमें वो ब्लू रंग की ड्रेस पहने हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ खड़ी हैं. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी खयाल रखा है.
राजकुमारी सोफिया की शादी राजकुमार कार्ल फिलिप से हुई है. 40 साल के कार्ल फिलिप ताजपोशी की लाइन में चौथे नंबर पर आते हैं. इसके पहले मिस इंग्लैंड 2019 भी कोविड-19 के संक्रमण से यूके के लोगों को बचाने के लिए डॉक्टर के तौर पर सामने आई हैं.
स्वीडन में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 12 हजार 540 मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमण की चपेट में आकर यहां 1,333 लोगों की जान गई है.