कोरोना की लड़ाई में मोर्चा संभाले महाराष्ट् पुलिस के 714जवान कोरोना पाँजिटिव

देश कोरोना वारयरस को फैलने से रोकने के लिए हर तरह की विधि को अपना रहा हैं प्लाज्मा थैरेपी से लेकर मरीजों की जांच ,क्वारेंटीन ,कंटेन्मेंट जोन और एरिया को हाँटस्पाँट में बदलने जैसे कदम उठा रहा हैं ताकि नोवेल कोरोना वायरस को बढ़ने से रोका जाए लेकिन पिछले 5 मई से अबतक कोरोना के 20 हजार नये मामले सामने आ चुके हैं।देश के कई राज्यों में तो कोरोना बढ़ने की रफ्तार तेज गति से हो रही हैं।यही कारण हैं कि महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना पाँजिटिव केस मिल रहे हैं।महाराष्ट्र पुलिस के जवान भी इस वायरस से संक्रमित होने लगे हैं अबतक 714 पुलिस के जवान इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं और 5 पुलिसकर्मियों की अब तक मौत इस वायरस की चपेट में आने हो चुकी है.

और पढ़े:चाची को कंधे पर बैठाकर कलयुग का यह ‘श्रवण कुमार’ निकल पड़ा घर के लिए

शुक्रवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के 731 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों कि संख्या बढ़कर 20,000 हो गई है और 731 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

यह भी पढ़े:बीएसएफ के 154 जवान कोरोना पाँजिटि,दो जवानों की कोरोना से मौत

देश में 59662 लोग कोरोना संक्रमित
बता दें देश भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2000 के करीब पहुंच गई है वहीं संक्रमण के कुल मामले भी 60,000 तक पहुंच गए हैं. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 59662 कोरोना के मामले थे जिसमें से 39834 एक्टिव केस हैं जबकि 17846 लोग ठीक हो चुके हैं, 1981 की मौत हो गई और 1 मरीज ठीक होने से पहले विदेश जा चुका है. कोरोना के चलते देश में बीते 24 घंटे में 95 लोगों की मौत हुई है. कुल मरीजों में 111 मरीज विदेशी नागरिक हैं.


About The Author

Related posts

Leave a Reply